राजकीय महाविद्यालय चम्पावत की भूमि एसएसजे विवि के नाम हस्तांतरित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर बनने के बाद अब राजकीय महाविद्यालय की भूमि, भवन व सम्पत्ति का अधिकार अब विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर व विश्वविद्यालय के पास होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणा के बाद महाविद्यालय को परिसर के रूप में विकसित करने का तेजी से प्रयास चल रहा है। पिछले दिनों हस्तांतरण की मांग को लेकर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कुलपति प्रो जे एस बिष्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी से मिल कर हस्तांतरण की मांग की। इस संबंध में जिला अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर हस्तांतरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए हैं। परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय के परिसर चम्पावत के नाम से बैंकों में खाते खुलवा लिए गए हैं। इसी सत्र से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। छात्रों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन शुल्क जमा करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने प्राचार्य प्रो चन्द्र राम से मिलकर आपसी सहयोग व सामंजस्य से विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर को आदर्श व व्यवस्थाओं से सुसज्जित परिसर विकसित करने पर जोर दिया। परिसर में छात्रों के प्लेसमेंट की सुविधा हो इसके लिए राज्य सरकार के विदेश रोजगार विभाग से संपर्क किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि भविष्य में चम्पावत आदर्श परिसर के रूप में विकसित होगा।


Exit mobile version