घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली तारों को शिफ्ट करने के निर्देश



विकासनगर। धूलकोट गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों से होने वाले खतरे को देखते हुए विधायक सहदेव पुंडीर ने ऊर्जा निगम कर्मियों को तारों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि सुद्धोवाला, झाझरा, धूलकोट, सेलाकुई, सहसपुर सहित कई गांवों में मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारें लोगों के लिए बनी हुई हैं। बरसात के मौसम में तारों से मकानों पर करंट फैलने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कई गांवों में बिजली की तारें शिफ्ट की जा चुकी हैं, जबकि विधायक निधि के तहत नौ लाख की लागत से धूलकोट में तारों को शिफ्ट करने का काम जारी है। उन्होंने ऊर्जा निगम अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य पूरा करने और तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान रविंद्र रमोला, ऊर्जा निगम के एसडीओ विकास, अवर अभियंता सतपाल तोमर, सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।
