घर से निकला किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता

रुडकी। दुकान पर काम करने वाला किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। किसी का फोन आने पर किशोर घर से निकला था। इसके बाद से उसका फोन बंद है। किशोर के भाई की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर ली है। आर्य समाज मंदिर रोड निवासी मोहम्मद असलम का बेटा आफताब (16 ) मेन बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर काम करता है। उसके बड़े भाई मोहम्मद अमन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि तीन मार्च की सुबह आफताब के मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी। उससे बात करते हुए ही आफताब घर से निकला था। परिजनों को लगा कि वह दुकान पर चला गया होगा। उन्होंने दुकान के मालिक से पता किया तो आफताब वहां नहीं था। परिजनों ने उसे फोन किया तो फोन बंद मिला। शाम तक भी आफताब वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर पर किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।