08/11/2022
घर रखा सामान चोरी करने और रुपये मांगने पर दर्ज कराया केस

देहरादून। महिला ने दूसरी महिला और उसके परिवार के लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के पति की संपत्ति से सामान चोरी किया और उनसे दबाव बनाकर रुपये मांगे। प्रेमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि स्वाति सोलंकी निवासी साईं लोक की तहरीर पर मोहिनी राणा, पूरण सिंह राणा, अल्का राणा, विजय राणा, प्रदीप राणा और तीन-चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने इनके पति मनीष सोलंकी की श्यामपुर स्थित प्रॉपर्टी से सामान चोरी किया। आरोप है कि उनके पति को झांसे में लेकर 17.61 लाख रुपये भी लिए गए। वापस मांगने पर धमकी देने और पति पर दबाव बनाकर और रकम मांगने का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।