जेण्डर बजटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुआ ‘उजाले की ओर बढ़ते कदम’ पत्रिका का विमोचन

अल्मोड़ा। परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि आज विकास भवन में जेण्डर बजटिंग प्रशिक्षण के दौरान ग्राम्य विकास मंत्रालय भारत सरकार की ध्वजवाहक योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत जिला मिशन प्रबन्धन इकाई, अल्मोड़ा द्वारा योजना से सम्बद्ध महिलाओं के प्रयासों का संकलन ‘‘उजाले की ओर बढ़ते कदम‘‘ पत्रिका का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं की उपलब्धियों का संकलन है, इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन होगा। यह भविष्य हेतु कार्य योजना बनाने में सहायक सिद्व होगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ने कहा कि महिलाओं की सफलता की कहानियॉ पढ़कर अन्य महिलाएं भी प्रोत्साहित होंगी। उन्होंने बतया कि इस पत्रिका का प्रकाशन जनपद में प्रथम बार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला थिमेटिक विशेषज्ञ, ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक एवं डीपीएम डीडीयूजीकेवाई, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, भैसियाछाना एवं हवालबाग तथा एरिया कॉडिनेटर, ताकुला, भैसियाछाना हवालबाग की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर मीता उपाध्याय उपस्थित थे।


Exit mobile version