विद्युत दरों में वृद्धि के विरोध में सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विद्युत नियामक आयोग को विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा है कि पर्वतीय जिलों में पहले से ही आयोग द्वारा घरेलू एवं वाणिज्य उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है। पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों की भिन्नता और दिन प्रतिदिन ऑनलाइन सामान की बिक्री से व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आज व्यापारियों के लिए व्यापार चलाना चुनौती बना है। ऐसे में नियामक आयोग द्वारा बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी करना न्याय पूर्ण नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि नियामक आयोग द्वारा जबरन विद्युत बिलों में बढ़ोतरी की गई तो देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा इसका पुरजोर विरोध करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत नियामक आयोग की होगी। यहाँ ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साह रिक्खू, महासचिव दीप चंद्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, कोषाध्यक्ष रोहित साह, वरिष्ठ उपसचिव जयप्रकाश पांडे, कनिष्ठ उपसचिव अमन टकवाल, प्रमोद पवार भीमा, हिमांशु कांडपाल, रमेश गड़िया, मनोज सिंह पवार, सुधीर गुप्ता, तरुण धवन, मुमताज अमान अंसारी, मनीष मल्होत्रा, संजय बिष्ट आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version