एसडीएम की तहरीर पर युवक पर मुकदमा

पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमितों के शवदाह व पर्यावरण मित्रों के खिलाफ अपमानजनक बातें फैलाने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पिथौरागढ़ में एसडीएम तुषार सैनी की तहरीर पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को खडक़ोट के प्रदीप जोशी ने वीडियो बनाकर पर्यावरण मित्रों व शवों की वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित की। जिसमें पर्यावरण मित्रों से संक्रमण की आंशका व कोराना पॉजिटिव शवों के बारे में अपमानजनक बातें कही गई। पुलिस ने एसआई मनोज अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रदीप को न्यायालय परिसर के तिराहे से गिरफ्तार किया। युवक के खिलाफ धारा 188,269, 270, 297,501,505(2),आईपीसी 51बी ,आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।