गौरव सैनानी एसोसिएशन देहरादून उत्तराखंड ने दिल्ली जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

[smartslider3 slider='2']

देहरादून। गौरव सैनानी एसोसिएशन देहरादून उत्तराखंड एवं उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों एवं देश के सभी राज्यों से हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक दिल्ली जंतर मंतर पर पहुंचे। सभी ने जोश के साथ अपनी मांगो के प्रति एक आवाज उठाई और धरना प्रदर्शन किया।  पूर्व सैनिक संगठन के अगल-अलग प्रतिनिधियों ने जवानों के ओ आर ओ पी 1-2 एवं पे कमीशन की विसंगतियों से सरकार को अवगत कराया व देश की सरकार तक ज्ञापन पहुंचाया।  पूर्व सैनिक संगठनों ने सरकार से अनुरोध किया कि अगर पूर्व सैनिकों के हितों में जल्दी फैसला नहीं किया गया तो देश का पूर्व सैनिक इस लडा़ई को जारी रखेगा व जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार को पूर्व सैनिकों के साथ न्याय करना ही होगा।
इस प्रदर्शन में गौरव सैनानी एसोसिएशन देहरादून, पूर्व सैनिक संगठन सैलाकुई, पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी, पूर्व सैनिक संगठन काशीपुर, पूर्व सैनिक संगठन हल्द्वानी, पूर्व सैनिक संगठन डोईवाला, पूर्व सैनिक संगठन चमोली, पूर्व सैनिक संगठन उत्तरकाशी, पूर्व सैनिक संगठन, रुद्रप्रयाग, पूर्व सैनिक संगठन पिथोरागढ़ इत्यादि संगठनों ने भरपूर सहयोग किया।

शेयर करें
Please Share this page as it is