गढ़वाल विवि ने पंजीकरण के लिए समर्थ के चार प्लेटफार्म तैयार किए

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए समर्थ के चार प्लेटफार्म तैयार किए हैं। जिसमें से स्नातक स्तर पर संबद्ध महाविद्यालयों के लिए दो पृथक-पृथक एवं उसी तरह से स्नातकोत्तर स्तर के लिए भी पंजीकरण के लिए पोर्टल तैयार किए गए हैं। जबकि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। चयनित छात्र-छात्राएं http://hnbgu admission.samarth.edu.in/2024 में अपना पंजीकरण कर सकते हैं। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि 25 जुलाई तक पीएचडी के लिए चयनित छात्र-छात्राएं अपना पंजीकरण कर सकते हैं। कहा कि छात्रों को पंजीकरण से सम्बंधित कोई दिक्कत न आए इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गये हैं। प्रो. नेगी ने बताया कि 15 जुलाई तक फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत आने वाले बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स के लिए भी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। कहा कि गढ़वाल विवि के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया एक जैसी होगी। सभी का पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही होगा। स्नातक स्तर पर सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के आधार पर तथा स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश होंगे।