
पिथौरागढ़। प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती को एंबुलेंस में नवजात को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को झूलाघाट निवासी ज्योति पत्नी कौशभ राम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आपातकालीन सेवा 108 को मदद के लिए कॉल किया। कर्मचारी गर्भवती को लेकिर जिला महिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में गर्भवती की प्रसव वेदना बढ़ गई। इस पर ईएमटी राजेश कुमार और चालक दीपक चंद ने एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में कर्मचारी जच्चा-बच्चा को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां दोनों स्वस्थ हैं।

