11/01/2023
गर्भवती का एंबुलेंस में हुआ प्रसव


पिथौरागढ़। मूनाकोट विकासखंड के बिन्नी गांव निवासी एक गर्भवती का आपातकालीन सेवा 108 कर्मियों ने प्रसव कराया। आशा भंडारी को प्रसव पीड़ा होने पर बीते रोज परिजनों ने मदद के लिए 108 को कॉल किया। कर्मचारी गर्भवती को जिला महिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। इस बीच रास्ते में ही महिला को प्रसव वेदना बढ़ने लगी। ईएमटी रितेश कुमार और पायलट किशन भंडारी ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराने का निर्णय लिया। उन्होंने सड़क किनारे एंबुलेंस खड़ी कर गर्भवती को सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में उन्होंने जच्चा-बच्चा को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। यहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।