गंगनहर में डूबकर नाबालिग लापता

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए आया गाजियाबाद निवासी 16 वर्षीय नाबालिग गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। पुलिस ने गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से नाबालिग को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। यूपी का डासना गाजियाबाद निवासी आसिफ (16) अपने परिवार के साथ बीते शनिवार को पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आया था। वह गंगनहर में नहाने के लिए घाट पर गया था। उस वक्त पानी के तेज बहाव के कारण बहने लगा। आसपास नहा रहे युवकों ने आसिफ को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बहकर लापता हो गया। आसिफ के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से नाबालिग की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is