मुनाफा कमाने को हो रही थी कार से शराब की होम डिलीवरी, दबोच लिया पुलिस ने

[smartslider3 slider='2']

अल्मोड़ा। कार से शराब की डिलीवरी करने वाले एक व्यक्ति को लमगड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा एसएसपी रचिता जुयाल ने जनपद के पुलिस टीम प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने को कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।
प्राप्त निर्देश पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में 11 मार्च की रात्रि में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा तलाशी अभियान के दौरान ग्राम बमनस्वाल के पास बिना नंबर प्लेट की ऑल्टो कार की तलाशी करने पर चालक चंदन सनवाल निवासी ग्राम बमनसुयाल, लमगड़ा के कब्जे से 06 बोतल व 48 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब तथा शराब बेचकर अर्जित 2500 रुपये बरामद होने पर अभियुक्त चंदन सनवाल को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑल्टो कार को सीज करते हुए थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि अभियुक्त मुनाफा कमाने को शराब के सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा शराब खरीद कर एकत्र कर अपनी कार से गाँवों में ले जाकर लोगों को अधिक दामों में बेचता है तथा घर-घर शराब की होम डिलीवरी भी देता है। यहाँ पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा, हैड कांस्टेबल गोविन्द जोशी, थाना लमगड़ा से शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is