गंगनहर में डूब कर लापता हुए युवक के दोस्तों से पुलिस ने की पूछताछ

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। होली पर सोलानी पार्क के पास गंगनहर में डूब कर लापता हुए युवक के दोस्तों से पुलिस ने पूछताछ की है। परिजनों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने लापता युवक के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। रजत कुमार (28) निवासी शेखपुरी होली पर दोस्तों के साथ सोलानी पार्क गया था, जहां नहर किनारे सीढ़ियों से गिरकर गंगनहर में डूबने से रजत लापता हो गया था। सूचना पर पुलिस परिजन और गोताखोर मौके पर पहुंचे थे। रजत की तलाश को बीते गुरुवार और शुक्रवार को आपदा राहत दल की टीम ने भी तलाशी अभियान चलाया था। लेकिन रजत का कुछ पता नहीं चल पाया था। शनिवार को परिजनों के साथ भीम आर्मी कोतवाली पहुंची थी। आरोप लगाया था कि रजत का दोस्तों से विवाद चला आ रहा था। रंजिश में दोस्तों ने रजत को गंगनहर में डूबाकर हत्या की है। उन्होंने शिकायत पर जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की थी। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि रजत के दोस्तों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ और बयान लिए हैं।

शेयर करें
Please Share this page as it is