गंगनहर में डूबने से छात्रा की मौत

रुड़की। शहर के एक कॉलेज की छात्रा की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। छात्रा किस परिस्थिति में गंगनहर में डूबी पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है। सोलानी पार्क, गंगनहर पुल, कावंड पटरी, नया पुल व आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। ताकि मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा सके। कलियर थाना क्षेत्र की महमूदपुर निवासी बीए सेकेंड ईयर की छात्रा सोनी (19) पुत्री इजहार शनिवार को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान दोपहर के वक्त सोशल मीडिया पर छात्रा का फोटो वायरल हुआ। जिसमें छात्रा के गंगनहर से बाहर निकालने की सूचना दी गई। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर परिजनों और आसपास के लोगों तक पहुंच गया। जिसके बाद परिजन रुड़की की ओर पहुंच गए। पुलिस ने गंगनहर से बाहर निकाले गए छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आसफनगर झाल के पास से शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।


शेयर करें