गैंग लीडर रंजना सहित तीन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

हल्द्वानी। पुलिस ने गैंग चला रहे लीडर और उसके दो साथियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी, चोरी, मारपीट सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि गैंग लीडर रंजना सोनकर निवासी गांधीनगर, अजय यादव निवासी वार्ड नंबर 27, लखन सोनकर निवासी ट्रांजिट कैंप ऊधमसिंह नगर हाल निवासी गांधीनगर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। इनका गैंग लीडर रंजना सोनकर है। तीनों पर हल्द्वानी सहित अन्य जगहों पर स्मैक-चरस तस्करी, मारपीट, धमकाने सहित कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। इनके कारण लोगों में भय का माहौल है। लोग इनके खिलाफ गवाही देने न्यायालय नहीं पहुंचते हैं। बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए एसएसपी और डीएम को पत्र भेजा गया था। डीएम की ओर से इनके खिलाफ गुंडा एक्ट की संस्तुति मिली है। तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

ये मुकदमे हैं दर्ज:   गैंग लीडर रंजना सोनकर पर नैनीताल और यूएसनगर की विभिन्न वारदातों में दस मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एनडीपीएस, 188/269/270, 147/148/149/307/323/504/506/336, 147/148/149/504/506/336/427, 188/269/270, 323/504/506, 323/504/506, 147/148/149/186/269/270/332/336/341/353/504, 147/323/504 शामिल हैं। इसके अलावा लखन सोनकर और अजय यादव पर भी एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं।


शेयर करें