गगास में डूबने से युवक की मौत

अल्मोड़ा /द्वाराहाट: आज अल्मोड़ा में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। खबर बग्वालीपोखर से है जहाँ आज गगास नदी के खरेटी खाव में डूबने से बख्तल (कुलसीवी) निवासी कुंदन सिंह(25वर्ष) पुत्र भूपाल सिंह की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के कुंदन आज शाम अपने दो और दोस्तों के साथ नहाने के लिए गगास नदी के खरेटी खाव गया था जहाँ नहाते समय वह डूब गया था। कुंदन के दोस्तों ने इसकी सूचना गांव में दी।

जानकारी मिलने तक लाश बाहर नहीं निकाली जा सकी थी। युवक के पिता कुलसीवी पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन का कार्य करते हैं। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन पहुँच कर लाश को बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)


Exit mobile version