संगठन की मजबूती को लेकर पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने की हरदा से मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके आवास पहुंच कर मुलाकात की तथा लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में कांग्रेस संगठन की मजबूती सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की। बिट्टू कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस अवसर पर बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनकी आज की मुलाकात निजी थी। उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन की मजबूती सहित आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उनकी पूर्व मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई। कर्नाटक ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी,पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कर्नाटक ने कहा कि उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा सांसद एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाबजूद अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बद से बदतर है।अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय सहित मेडिकल कालेज रेफलर सेंटर बन जनता की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति यह है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज जैसी संस्था अधिकांश मामलों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक कराने में समर्थ नहीं है। प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बाबजूद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज आज तक ब्लड बैंक विहीन है जबकि स्वास्थ्य मंत्री स्वयं अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का नारा मंचों से देने वाली भाजपा सरकार बहन अंकिता भण्डारी के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाने तक में नाकाम रही है। कर्नाटक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इन तमाम बातों का जवाब अपने मत से भाजपा सरकार को देगी और उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस पांचों लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version