पुलिस ने पकड़ी तीन शराब की भट्टियां, 600 लीटर शराब बरामद

almora property
almora property

रुद्रपुर। गदरपुर पुलिस ने ग्राम मोतियापुर में नदी किनारे छापा माकर तीन शराब की भट्टियां पकड़ी। यहां पर करीब 610 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। पुलिस को देख तीन आरोपी भाग निकले, जबकि दो लोगों को पकड़ने में कामयाबी मिल गई। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मोतियापुरा में नदी के किनारे छापा मार कर अवैध कच्ची शराब की भट्टियां पकड़ी। मौके से ग्राम मोतियापुरा निवासी कमल सिंह और कुलवंत सिंह को दबोच लिया गया, जबकि उनके साथी ग्राम मोतियापुरा निवासी काला सिंह, मलूक सिंह व बलवंत सिंह मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। मौके से करीब 610 लीटर कच्ची शराब, तीन भट्टियों सहित भारी संख्या में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। मौके पर करीब पांच हजार लीटर लाहन को नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। टीम में एसओ राजेश पाण्डेय, एसआई ओमप्रकाश, सिपाही गोरखनाथ, बलवंत सिंह, कैलाश चंद, मोहन बोरा, रविंद्र सिंह, दर्शन सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, ज्योति कपकोटी, ललिता कोरंगा, होमगार्ड शुभम यादव, दानिश अली, राजेंद्र पाल, सन्नी, शाहिद अली एवं सुच्चा सिंह थे।

शेयर करें
Please Share this page as it is