फ्री कोचिंग के लिए 62 छात्रों ने लिया प्रवेश

श्रीनगर गढ़वाल। डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र और एचएनबी गढ़वाल विवि के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में 132 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसमें से 98 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था। अभी तक 62 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, जिसमें 25 छात्राएं भी शामिल हैं। इन छात्रों को डॉक्टर आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र द्वारा यूपीएससी की परीक्षा की निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि एक अक्तूबर से कोचिंग की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। कहा कि उक्त कार्यक्रम से राज्य और खासतौर से पहाड़ के बच्चों के लिए सिविल सेवा में रास्ते खोलने का काम करेगा। प्रो. सीमा धवन ने बताया कि आगामी एक अक्तूबर को डा. आंबेडकर उत्कृष्ट केन्द्र का उद्घाटन समारोह बिड़ला परिसर में संपन्न होगा। दो दिवसीय प्रवेश प्रक्रिया के दौरान डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. विनीत मौर्य, डॉ. प्रशांत थपलियाल, डॉ. वरुण बड़थ्वाल, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. अमित कुमार शर्मा शामिल रहे।


शेयर करें