फिरौती मांगने वाले आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकले

रुड़की।  खनन पट्टेदार से दस लाख रुपये की फिरौती मांगने के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। मेडिकल कराने पर दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों को रुड़की जेल की कोविड सेल में भेजा गया है।
कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के निहंदपुर गांव के पास गुरु कृपा टेडर्स की ओर से मत्स्य पालन के लिए तालाब की खुदाई कराई जा रही थी। तालाब खुदाई का काम फर्म के पार्टनर रुपेंद्र सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी जगतार नगर पटियाला देखते हैं।
उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि निहंदपुर गांव निवासी नासिर पुत्र शमशाद और उसका चाचा पट्टे की लगातार शिकायत कर रहे थे। रुपेंद्र ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने दस लाख रुपये मांगे। आरोप है कि इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो उन्होंने रुपेंद्र और उनके साथी भूपेंद्र ठाकुर से मारपीट की और जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने दोनों को नामजद कर तहरीर दी।