फर्जी वसीयत-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन ट्रांसफर कराने का आरोप

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

काशीपुर। एक व्यक्ति ने कुमाऊं कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर चार लोगों पर ताऊ की जमीन को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और वसीयत के आधार पर अपने नाम ट्रांसफर कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी सुमन कुमार पुत्र स्व. सुरेंद्र सरवड़ी ने कुमाऊं कमिश्नर को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कहा कि उसके ताऊ तरसेम लाल पुत्र रामशरण निवासी लाडो वाली रोड,जालंधर की आठ एकड़ भूमि पैगा गांव में उनके नाम थी। कहा कि उनके ताऊ की 30 नवंबर 2012 में मृत्यु हो गई। आरोप है कि उनके ताऊ तरसेम लाल की भूमि को सुदर्शन कुमार, सरजीत कुमार, सुखदेव कुमार और सतेंद्र कुमार ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और फर्जी वसीयत के आधार पर धोखाधड़ी कर अपने नाम करा ली। कुमाऊं कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें
Please Share this page as it is