फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परेशान करने का आरोप

रुद्रपुर। प्रीत बिहार के रहने वाले एक पिता ने अज्ञात पर बेटी की फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर परेशान करने का आरोप लगाया है। कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रीत बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना था कि नौ दिसंबर 2020 को उसकी बेटी ने बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज कर रहा है। आरोप था कि कई बार अज्ञात शख्स को मना करने के बाद भी उसकी बेटी को परेशान किया जा रहा है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि आरोपी द्वारा आईडी बंद करने के बाद दर्जनों अलग अलग नंबरों से कॉल करके बेटी को परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह से उसकी बेटी मानसिक अवसाद से गुजर रही है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।