फर्जी कोरोना जांच की आशंका पर डीएम से शिकायत

नई टिहरी। नई टिहरी में निवास करने वाले चंडी प्रसाद डबराल ने डीएम इवा श्रीवास्तव को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि बिना जांच किये ही उन्हें मोबाईल पर कोरोना जांच होने की सूचना मिली है। जिससे कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा होने की संभावना है। डीएम को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार सुबह वह अपने गांव काणाताल जा रहे थे। चंबा में वाहन में बैठे लोगों को अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करवाने को कहा। जिस पर उन्होंने भी अपना पता व नंबर नोट करवाया। शाम को काणाताल से वापस नई टिहरी आ गये। शाम को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका रैपिट एंटीजन टेस्ट लिया गया है। रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहें।


शेयर करें