फर्जी भांजा बनकर कॉल कर ठगे साढ़े चार लाख रुपये

रुद्रपुर(आरएनएस)। फर्जी भांजा बनकर कॉल कर युवक से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पंतनगर साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। द्रा कालोनी निवासी परमजीत सिह पुत्र लाभ सिंह ने पंतनगर साइबर पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती दो अप्रैल शाम पांच बजे उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को उसका भांजा अर्श बताया। इसके बाद कहा कि वह रुद्रपुर में एक प्लॉट ले रहा है। वह उसके खाते में सात लाख 40 हजार रुपये डालेगा। इसके दूसरे दिन वह बैंक गया तो उसके खाते में रकम नहीं पहुंची। इस पर उसने उस व्यक्ति को कॉल किया। व्यक्ति ने कहा कि उसने दिल्ली में एक एजेंट को छह लाख रुपये दिए हैं। उसके पास सिर्फ डेढ़ लाख रुपये हैं। कॉलर से फर्जी तरीके से भांजा बनकर झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये की मांग की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही वापस कर देगा। इस पर उसने तीन अप्रैल को उसके बताए गए खाते में साढ़े चार लाख ट्रांसफर कर दिए। उसे ठगे जाने का अहसास तब हुआ जब काफी दिन तक उसका मोबाइल फोन बंद रहा। पीड़ित ने साइबर पुलिस से रकम वापस दिलाने की मांग की है।