फांसी के फंदे पर लटके युवक को बचाया

हरिद्वार। गांव धनपुरा में एक युवक ने गृहक्लेश के चलते आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा दौड़कर फंदे पर लटक रहे युवक को सकुशल बचाया। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में चालान किया है। पुलिस के अनुसार धनपुरा निवासी युवक शहजाद ने शुकवार को गृह क्लेश के चलते खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला। परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेंगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को दरवाजा खोलने को बोलते रहे, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला और न ही अंदर से किसी के बोलने की आवाज आई। पुलिस ने आननफानन में कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक छत के पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर लटका हुआ था। पुलिस ने उसे नीचे उतारा और निजी अस्पताल में उपचार कराया जिसके बाद उसकी जान बच गई। पुलिस ने युवक पर आत्महत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 151 में चालान किया है। पथरी एसओ पवन डिमरी ने बताया युवक गृह कलेश के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहा था, जिसे बचाया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version