पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक के सहयोग से आई क्यू चिकित्सालय में हुए नेत्र रोगियों के निःशुल्क आपरेशन

अल्मोड़ा। आयुष्मान भवः के तहत नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने हेतु ऑपरेशन उत्सव का उद्घाटन पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा किया गया। जिसमें रोगियों के निशुल्क आप्रेशन किये जा रहे हैं। इसमें बिट्टू कर्नाटक द्वारा हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। चार दिन पूर्व सुन्दरपुर में कर्नाटक के द्वारा लगाए गये चिकित्सा शिविर से आप्रेशन के लिए चुने गये रोगियों को आज आई क्यू चिकित्सालय बुलाया गया। अब दिल्ली दूर नहीं के तहत दिल्ली गुड़गांव से डाक्टर अभिनव फेको विधि के तहत बिना टांका बिना चीरा से रोगियों के ऑपरेशन किये गये। डाक्टर दुर्गापाल ने बताया कि ऑपरेशन शुक्रवार को भी होंगे। ऑपरेशन के बाद ही आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। कर्नाटक ने कहा कि भविष्य में भी सुन्दरपुर की तरह के नेत्र शिविर जनहित में लगाए जाएंगे। आज जोगा राम, रमा देवी, पान सिंह, देवकी देवी, मोहन राम, मुन्नी देवी, चम्पा भट्ट, पूरन सिंह राणा, कमला देवी आदि का ऑपरेशन किया गया। शिविर में आई क्यू चिकित्सालय के डाक्टर जे सी दुर्गापाल, बालम सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!