एक्सपायरी सामग्री बिक्री रोकने को समिति गठित की गई
नैनीताल। प्रदेश में एक्सपायरी सामान व दवाओं की बिक्री रोकने के लिए हर जिले में कमेटी गठित कर दी गई है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदेश में इस संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला स्तर पर कमेटी का गठन के निर्देश दिए गए हैं। यह कमेटी अपने जनपद में एक्सपायरी सामग्री एवं औषधि की बिक्री की रोकथाम एवं जागरूकता अभियान चलाएगी। कमेटी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला औषधि निरीक्षक, जिला प्रशासन से नामित एक अधिकारी व जिला स्वास्थ्य विभाग से नामित एक अधिकारी शामिल होंगे। सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि वह हर माह नियमित आधार पर बैठक करें। अभियान की विस्तृत रिपोर्ट हर महीने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं।