1.50 लाख रुपये वापस नहीं लौटाने के आरोपी पर केस

देहरादून। विश्वास बनाकर परिचित से डेढ़ लाख रुपये लेकर वापस नहीं लौटाने के आरोपी के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मुस्तकीम चौधरी निवासी कस्बा दोघट, जिला बागपत, यूपी करनपुर में एफ्लेम्स एकेडमी चलाते हैं। कहा कि उन्होंने गांव के परिचित हिमांशु पंवार को जरूरत होने पर ब्याज पर लेकर डेढ़ लाख रुपये दिए। आरोप है कि आठ महीने बीतने के बावजूद आरोपी रकम नहीं लौटा रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version