टिहरी विस्थापितों ने श्रीदेव सुमन को किया याद

देहरादून। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर टिहरी मूल विस्थापित संघर्ष समिति ने सामुदायिक केंद्र बंजारावाला में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह असवाल ने कहा कि राज्य बनने के कितने वर्षों बाद भी श्रीदेव सुमन के विचारों के अनुरूप उत्तराखंड नहीं बन पाया, बल्कि यहां के निवासियों का निरंतर पलायन इस सीमांत क्षेत्र के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, जिस पर आयोग भी बने, बात भी हुई ,परंतु सरकारें यहां के मूल निवासियों को शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाई। राजीव उनियाल ने श्रीदेव सुमन के संघर्ष को याद किया। इस मौके पर पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष वीर सिंह पंवार, गिरिराज उनियाल, वीरेंद्र दत्त पैन्यूली,गणेश उनियाल, राजेंद्र राणा, हरीश उनियाल, राजेंद्र चौहान, विनोद रावत, कुलदीप पंवार, जगदीश, निर्मल जगूड़ी, जगदंबा नौटियाल, अनुराग पंथ, कलम सिंह मियां, नवीन नौटियाल मौजूद रहे।


Exit mobile version