दसवीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग में उत्तराखंड को सात पदक
देहरादून। रांची में 14 -15 फरवरी को आयोजित 10 वीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप-2023 में उत्तराखंड को कुल सात पदक प्राप्त हुए। बुधवार को अंतिम दिन 35 किलोमीटर रेस वाकिंग पुरुष वर्ग में नैनीताल जिले के चंदन सिंह ने 2 घंटे 36 मिनट 55 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं 35 किलोमीटर रेस वाकिंग महिला वर्ग में काशीपुर उधम सिंहनगर की पायल ने 3 घंटे 5 मिनट 43 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक प्राप्त किया। चंदन सिंह के प्रशिक्षक अनूप बिष्ट तथा पायल के प्रशिक्षक चंदन सिंह नेगी हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलीटों ने दो स्वर्ण पदक के साथ कुल 7 पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया। इन सभी की उपलब्धियों पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ ने खुशी जताई है। सचिव केजेएस कलसी ने सभी विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है।