द्वाराहाट स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, काफी देर तक एम्बुलेंस में पड़ा रहा शव
अल्मोड़ा, द्वाराहाट: सबसे बड़ी तहसील के रूप में विख्यात द्वाराहाट क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं रामभरोसे चल रही हैं। डॉक्टरों के कमी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन कर रह गया है। यहां स्वीकृत 11 पदों के सापेक्ष यहां सिर्फ छह चिकित्सक तैनात थे जो अब मौजूद नहीं है। इसी रामभरोसे चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट से आज एक दयनीय घटना सामने आ रही है। जहाँ डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं आज द्वाराहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सच्चाई सामने आयी। आपको बता दे कि द्वाराहाट बाज़ार में एक व्यक्ति को हार्टअटैक आ गया जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस की माध्यम से अस्पताल भेजा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों ने एम्बुलेंस में जाकर मरीज को देखा जो कि मृत अवस्था में था लेकिन उन्होंने एम्बुलेंस से बॉडी को नहीं लिया और दो घंटे से ज्यादा तक एम्बुलेंस को खाली नहीं किया गया। वही डॉक्टरों और स्थानीय लोगों की बहस भी हुई।
(रिपोर्ट:- मनीष नेगी द्वाराहाट)