दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज

काशीपुर(आरएनएस)।  शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज कराया है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में एक युवती ने बताया कि चार वर्ष पूर्व तहसील ठाकुरद्वारा के डूंगरपुर निवासी योगेश कुमार से उसकी जान पहचान हो गई। योगेश उसके गांव में अपने मामा के घर आता-जाता है। आरोप है कि योगेश ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते हुए आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उससे एक लाख रुपये ऐंठ चुका है। इस दौरान उसने अनेक बार उसके साथ दुष्कर्म भी किया। लेकिन लोकलाज के चलते वह चुप रही। 29 अगस्त, 2024 को योगेश उसके गांव में आया और कहने लगा कि उसे अभी 50 हजार रुपये का इंतजाम करके दे। उसने उस पर काशीपुर के एक होटल में चलने का भी दबाव बनाया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।