03/11/2024
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल से आरोपी वाहन चालक फरार होने में कामयाब रहा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में विकास चौहान निवासी एफ ब्लॉक न्यू शिवालिक नगर ने बताया कि उनका एक मकान सलेमपुर कृष्ण विहार में है। उनके मकान में प्रकाश पुत्र बुधराम पिछले दो साल से किराये पर रह रह था। तीस अक्तूबर की देर शाम वह किसी कार्य से बाजार रहा था, जहां सिडकुल सलेमपुर हाइवे पर मार्ट के सामने पहुंचते ही विपरित दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल प्रकाश को जिला अस्तपाल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।