स्मैक बेचने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पत्नी पहले ही हुई थी गिरफ्तार

रुड़की। लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर में स्मैक बेचने के आरोपी युवक को देर रात पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पूर्व पुलिस ने स्मैक बेच रही उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था, जबकि पति फरार हो गया था। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
तीन दिन पूर्व कोतवाली के एसआई नरेंद्र सिंह तोमर व महिला एसआई एकता ममगाई ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ खड़ंजा कुतुबपुर गांव में नवाब उर्फ ढीला पुत्र यामीन के घर पर दबिश दी थी। दबिश में नवाब की पत्नी शबनम करीब एक तोला स्मैक व 50 हजार की नकदी संग पकड़ी गई थी, जबकि नवाब फरार हो गया था।
पूछताछ में शबनम ने नवाब द्वारा बरेली से स्मैक लाने की पुष्टि की थी। पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शबनम को जेल भेज दिया था। बीती रात पुलिस टीम ने आरोपी नवाब को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद नवाब को हरिद्वार के एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।


Exit mobile version