3.30 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस में एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी मक्खनपुर गांव के समीप एक युवक स्मैक की बिक्री के लिए जा रहा है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 3.30 ग्राम स्मैक और डिजिटल तराजू भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम इन्तजार पुत्र जमेशद, निवासी शाहपुर बताया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version