डुंडा में 26 को होगा युवा महोत्सव

उत्तरकाशी। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव डुंडा में 26 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत एवं एकांकी नाटक की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जायेगी। खंड विकास अधिकारी डुंडा ने बताया कि युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी सांस्कृतिक दल अपनी पोशाक एवं वाद्य यंत्र सहित प्रतिभाग करेंगे। कहा कि लोक नृत्य प्रतियोगिता 20 मिनट की होगी। जिसमें 20 सदस्य प्रतिभाग कर सकते हैं। जबकि लोकगीत में 10 सदस्य प्रतिभाग कर 11 मिनट के अंदर अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि एकांकी नाटक में 12 सदस्य प्रतिभाग कर 40 मिनट में अपने नाटक की प्रस्तुति देंगे। कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी दलों को यात्रा भत्ता एवं भोजन व्यवस्था आयोजक मंडल की ओर से की जायेगी। उन्होंने सभी युवक एवं महिला मंगल दलों सहित शासकीय एवं आशासकीय विद्यालयों की टीमों को प्रतिभाग करने की अपील की है।