दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी दबोचे

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान बहादराबाद में काली माता मंदिर के पास एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, चार हजार रूपए की नकदी व एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। मोबाईल चोरी के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों के दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने में संलिप्तता का  खुलासा हुआ। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कासमपुर निवासी मौहम्मद वकार ने मदरसे से उनका मोबाईल चोरी हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुस्तफाबाद निवासी जीशान व गुलबहार निवासी रामपुर चुंगी रूड़की को चोरी किए गए मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कांवड़ मेले के दौरान कावंड़ियों के भेष में कांवड़ियों के मोबाईल फोन, बैग आदि चोरी करने के साथ बहादराबाद में काली माता मंदिर के पास दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने की जानकारी भी दी। आरोपियों की निशानदेही पर लोहे के पुल के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के थाना मंगलौर व भगवानपुर में चोरी के मुकद्मे दर्ज हैं। पुंलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई आनन्द मेहरा, शान्तरशाह चौकी प्रभारी एसआई हेमदत्त भारद्वाज, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार, विपिन सकलानी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version