पहाड़ी महासभा ने मनाई होली

हरिद्वार। पहाड़ी महासभा की और से टाउन हॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में पहाड़ी महासभा के सदस्यों व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शंभू भोलेनाथ, बेड़ू पाको बारामासा, छरररर चली पिचकारी होली आई, थल्की बाजार, फ्यूंलड़ी त्वे देखी औंद जू मन मां, तेरो लहंगा भलू छाजली, मैं ब्योली बणे दे, सुणजा बात मेरी हां मेरी गलियांणी हां भै हां आदि गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। कार्यक्रम में शामिल हुए संतों स्वामी आनन्द स्वरूप, महंत रघुवीर दास, स्वामी दिनेशानंद आदि संतों व पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर फूलों की होली खेली। इस अवसर पर पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामंत्री इंदर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद नौटियाल एवं नंदन रावत, महिला विंग की अध्यक्षा सरिता पुरोहित एवं उपाध्यक्ष मीरा रतूड़ी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक सचिव हरीश भदोला, त्रिलोक चंद्र भट्ट गीता नेगी ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में डा.हरिनारायण जोशी अंजान, सतीश जोशी, ओपी कुकरेती, ललित पाण्डेय, योगेश पाण्डेय, डा.प्रदीप जोशी, मनोज रावत, सोमप्रकाश, डा.दिनेश भट्ट, रतनमणी डोभाल, डा.महेन्द्र असवाल, लक्ष्मीदत्त चिलकोटी, निशा नौडियाल, राकेश नौडियाल, गंगाधर मिश्रा, रोबिन रावत, विवेक उनियाल, राजेन्द्र भट्ट, भुवनेश पाठक, विक्रम शाह, रमेश पंत, दीप तिवारी, भोपाल सिंह बिष्ट, डा.सुभाष जोशी, गिरीश चन्द्र सुन्दरियाल, ज्योति प्रसाद बडोनी, मीरा रतूडी, सरिता पुरोहित, हेमा मिश्रा, गीता नेगी, नन्दन रावत, अशोक रावत, दीपक पाण्डेय, आशीष रावत, मनीष रावत, जगतसिंह रावत, हिमांशु बहुगुणा, नरेन्द्र पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version