कोरोना के चलते इस राखी के पर्व पर भी असर


रुडकी। राखी के पर बहनें भाई के हाथ पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहन की रक्षा का वचन देता है लेकिन इस साल कोरोना के चलते इस पर्व पर भी असर पड़ा है। कई बहनें हर बार राखी के दिन अपने भाई के पास जरूरी जाती थी लेकिन इस बार कोरोना के चलते सभी बहनें डाक से ही राखी भेज रही हैं। गणेशपुर निवासी सुमन ने बताया कि वह हर वर्ष अपने भाई के घर सहारनपुर जाया करती थी लेकिन इस बार डाक से ही राखी भेज दी है। रामनगर निवासी मोनिका ने बताया कि उसका मायका हरिद्वार में है। कभी वह हरिद्वार चली जाती थी तो कभी भाई ही रुडक़ी आ जाते थे। कोरोना संक्रमण के चलते दोनों भाइयों को आने से मना कर दिया है। गायत्री विहार निवासी निशा हर वर्ष रक्षाबंधन पर अपने भाई के पास गाजियाबाद जाती हैं। इस बार भाई से वीडियो कॉल कर राखी बांधने की औपचारिकता पूरी करने की बात कर रही हैं।
