26/08/2024
दून ग्रामर स्कूल और इंडियन स्कूल जीते
देहरादून(आरएनएस)। एसपी सिन्हा मेमोरियल अंडर-19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप में दून ग्रामर स्कूल और इंडियन स्कूल ने जीत से शुरुआत की। इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून में सोमवार को प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। पहला मैच दून ग्रामर स्कूल और तुलास इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ। इसमें दून ग्रामर के आर्यन लामा ने 41 मिनट मे गोलकर टीम को 1-0 के अंतर से जीत दिलाई। दूसरे मैच में इंडियन पब्लिक स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 4-3 के अंतर से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई थी, पेनल्टी सूट में इंडियन स्कूल विजेता रहा। मौके पर चीफ रेफरी डा. विरेंद्र सिंह रावत, विमल रावत, मनोज नेगी, हर्षित चौहान, हिमांशु प्रजापति, वरुण, अरुण गुसाईं आदि मौजूद थे।