
लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने केंद्र पोषित, राज्य पोषित, जिला योजना और बीसूका से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों से लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत व्यय करने को कहा। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप एक तिहाई ही कार्य किए जाने पर पीएमजीएसवाई कपकोट को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए कार्य में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। विभाग से साप्ताहिक रूप से वन विभाग के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों का जल्द हल निकालने को कहा। पीएमजीएसवाई में लंबे समय से लंबित एमपीवी धनराशि को लेकर सचिव को पत्राचार करने के भी निर्देश दिए।
जिला काया्र्रलय सभागार में समीक्षा बैठक लेते हुए डीएम ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खर्च की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने विभागों से अपने लक्ष्य के अनुसार मितव्ययता व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। बीसूका की समीक्षा के दौरान चिकित्सा, पीएमजीएसवाई व खाद्य विभाग को एक श्रेणी हासिल करने के निर्देश दिए गए। अन्य विभागों से निर्धारित मानकों के अनुरूप काय्र करते हुए हरहाल में ए श्रेणी प्राप्त करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों से कराए जा रहे कार्योंक में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने केा कहा। बिजली, लघु सिंचाई, लघुडाल, वन, स्वास्थ्य, उरेडा, पेयजल, सडक़ आदि विभागों से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार व्यय करते हुए आवंटित ध्नराशि के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही, जिला अर्थ-संख्याधिकारी देवेंद्र नाथ गोस्वामी, ईई पीएमजीएसवाई अनिल कुमार, भाष्करानंद पांडेय, एमके टम्टा, डॉ. एनएस टोलिया, उरेडा रॉकी कुमार आदि मौजूद रहे।