दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने को चलाएं जागरूकता अभियान

पौड़ी। जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की बैठक में डीएम ने दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को हर हालत में मिलना चाहिए।
बुधवार को डीएम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने अफसरो को जिले में दिव्यांगों का सही रूप से चिन्हिकरण करते हुए उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूआईडी कार्ड, दिव्यांग उपकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभ देने के लिए सेवायोजन, उद्योग व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करें। बैठक में जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के नोडल अधिकारी धर्मेद्र पंवार ने बताया कि दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 6 लोगों का ऋण बैंक में आवेदन किया गया। जिसमें 2 का ऋण पास हुआ है और उन्होंने स्वरोजगार स्थापित कर लिया है। जिले में 6915 यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगों को वितरित कर दिए गए है। डीएम ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण योजना के तहत पीढ़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि देने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल आदि शामिल थे।


शेयर करें