डीआईजी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा
नैनीताल। डीआईजी डॉ.निलेश आनंद भरणे ने रविवार को शहर के पर्यटक स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि पर्यटकों की वापसी के दौरान अगर कलसिया पुल में जाम लगा तो हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी और नैनीताल आने वाले वाहनों को कालाढूंगी से प्रवेश दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि आने वाले वीकेंड समेत सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को इसी तरह से बनाए रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि सड़क में यातायात को रुकने न दें। साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि दो दिन लगातार भीड़ के बाद रविवार को पर्यटक लौट रहे हैं तो सैकड़ों वाहन नैनीताल की ओर आ भी रहे हैं। ऐसे में कलसिया पुल पर जाम लग सकता है। ऐसी स्थिति में वन-वे व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इसके तहत नैनीताल को आने वाले वाहन कालाढूंगी मार्ग से होकर नगर में प्रवेश करेंगे। वहीं हल्द्वानी रोड से केवल वाहनों की निकासी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था ज्यादा भीड़ होने पर की जाएगी।