धूमधाम से मनाया जाएगा देवीधार महोत्सव

चम्पावत। नगर के प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर देवीधार में नौ जुलाई से होने वाले पांच दिवसीय महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान मेले को भव्य रुप देने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। रविवार को देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता और सचिव प्रकाश राय के संचालन में आयोजित बैठक में लोगों ने इस बार महोत्सव को भव्य रुप से मनाने का निर्णय लिया। मेले के दिन देवीधार परिसर में सांस्कृतिक झांकी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन शैक्षिक मेला, तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या, बालीवाल, फुटबाल,कैरम, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चौथे दिन प्रतियोगिता का फाइनल और पुरस्कार वितरण और 13 जुलाई को मुख्य मेला होगा। जिसमें कलीगांव, रायनगर चौड़ी और डैंसली से मां भगवती के देवीरथ मंदिर की परिक्रमा करेंगे। बैठक में मुख्य संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, बाबा भुवन गिरी, बलवंत सिंह देउपा, बंशीधर राय, नरेश राय, जितेन्द्र राय, अर्जुन छतोला, सोनू बिष्ट,उमेश चन्द्र पुनेठा, शिवराज सिंह बिष्ट, गोपाल पुजारी, नरेन्द्र मेहता, राकेश मेहता, आनंद बल्लभ राय, नारायण राम, भूपेश राय,भैरव राय, कमल राय आदि मौजूद रहे।


शेयर करें