जोशीमठ की तर्ज पर कर्णप्रयाग में भी होगा मुआवजा एवं पुनर्वास: डॉ० धन सिंह
चमोली। प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नगर पालिका के आपदा प्रभावित क्षेत्र बहुगुणा नगर का दौरा किया। इस दौरान डॉ. रावत ने कहा कि बहुगुणा नगर में दरके मकानों की स्थिति बेहद खतरनाक है। ऐसे में यहां का विस्थापन, पुनर्वास एवं अन्य प्रक्रियाएं भी जोशीमठ की तर्ज पर की जाएगी। बदरीनाथ हाईवे और नैनीसैंण मोटर मार्ग के बीच बसे बहुगुणा नगर में लगातार भूधंसाव हो रहा है। प्रभावितों का कहना है कि यहां एनएच चौड़ीकरण एवं मंडी समिति के निर्माण के चलते कई मकान दरक गए हैं। हालात यह है कि लोग इन दरके घरों में ही जान जोखिम में रखकर रहने को मजबूर हैं। हालांकि प्रशासन ने अतिसंवेदनशीन 8 परिवारों को घर खाली करने के लिए कहा। जिसमें तीन ने घर खाली भी किए। लेकिन अन्य ने जोशीमठ की तर्ज पर मुआवजा मांगने और नीति बनाने की शर्त पर ही घर खाली करने की बात कही। जिस पर रविवार देर शाम प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत यहां पहुंचे। निरीक्षण के बाद मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर सोमवार को एसडीएम हिमांशु, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव और नपा के ईओ गुरदीप आर्य सहित अन्य ने यहां का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि बहुगुणा नगर में विस्थापित होने वाले प्रभावितों के लिए 5000 प्रति माह किराया सहित अन्य प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। शासन की स्वीकृति के बाद कार्रवाई की जाएगी।