देवस्थानम बोर्ड को भंग करे सरकार

देहरादून। तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी महापंचायत और भैरव सेना की ओर से सोमवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान दोनों संगठनों के देवस्थानाम बोर्ड को भंग करने की मांग उठाई। साथ ही मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया कि सीएम ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की बात कही थी। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने सोची-समझी रणनीति के तहत हक हकूक धारियों का आंदोलन अल्प समय के लिए शांत करवाकर देवस्थान बोर्ड के नाम से ही औपचारिक रूप से यात्रा शुरू करवा दी। जिसमें कई कड़े नियम तीर्थ यात्रियों के लिए बनाए गए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्री कई मापदंडों के नियम नियमों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। जिससे यात्रा असफल साबित सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ऋषिकेश से भैरव सेना के साथ मिलकर आंदोलन शुरू किया जा रहा है। भैरव सेना संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की हक-हकूकधारियों के हकों की लड़ाई में भैरव सेना पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल और अंशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी, भैरव सेना संगठन महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट, भैरव सेना केंद्रीय प्रचारक ब्रह्मचारी हरिकिशन किमोठी, आचार्य नरेशानंद नौटियाल, दिनेश कोठियाल, दिनकर बाबूलकर, अखिलेश कोठियाल, प्रशांत भट्ट, सागर डिमरी, भूपेंद्र भट्ट, शैलेंद्र डोभाल आदि मौजूद थे।


शेयर करें