देवलचौड़ में शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन
हल्द्वानी। देवलचौड़ क्षेत्र में शराब दुकान खोलने का मामला गरमा गया है। दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की। गुरुवार कांग्रेसी नेता प्रदीप नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदीप नेगी ने कहा कि क्षेत्र में पहले से ही नशे के तस्करों से परेशान है। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के आसपास एक और दुकान खोलने से पूरे इलाके का माहौल खराब होगा। पूर्व कनिष्क प्रमुख जया कर्नाटक ने कहा कि दुकान खोली गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। ग्रामीणों ने बाद में प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन देकर हस्तक्षेप की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। हालांकि मामले में आबकारी निरीक्षण महेन्द्र बिष्ट देवलचौड़ में दुकान खोलने के किसी भी प्रस्ताव से इनकार कर चुके हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान भागीरथी जोशी, राधा पांडे, माया देवी, कविता, अनिता बिष्ट, गीता मेलकानी, तारा देवी, पूनम, गीता, भवानी बिष्ट, तुलसी तिवारी आदि मौजूद रहे।