दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का जोशीमठ में विरोध
चमोली(आरएनएस)। दिल्ली में केदारनाथ का प्रतीकात्मक मंदिर बनाने के विरोध में बुधवार को जोशीमठ में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। श्रीराम चौराहे में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली में निर्माणाधीन केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास में जाना सनातन धर्म और हिन्दु धर्मावलंबियों के साथ खुला धोखा है। प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास में जाकर यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा हिन्दू धर्म का मात्र चुनावी उपयोग करती है। वास्तव में भाजपा का हिन्दू धर्म व इसे मानने वाले लोगों की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं रह गया है। कहा कि सरकार चारधाम यात्रा का स्वरूप तक बदलने का प्रयास कर रही हैं। सरकार चारधाम यात्रा को कुमायूं तक ले जाने की योजना बनाने में लगी हैं जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।