देहरादून में नौ हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

देहराखास क्षेत्र का नारायण विहार बना 9वां कंटेनमेंट जोन

देहरादून। पिछले साल दून में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था और तीन अप्रैल तक महज तीन कंटेनमेंट जोन बने थे। इस दफा जनवरी में हम कोरोना पर विजय हासिल करने की तरफ बढ़ रहे थे। इस दरम्यान वर्तमान की तीन अप्रैल की बात करें तो कोरोना संक्रमण नई चुनौती खड़ी करता दिख रहा है। 30 दिन से कम समय के भीतर ही दून में नौ कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। 9वां कंटेनमेंट जोन शनिवार को देहराखास क्षेत्र के नारायण विहार में बनाया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, नारायण विहार के उस हिस्से में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसके पूर्व में सडक़, पश्चिम दिशा में कृषि भूमि, उत्तर में खाली प्लॉट व दक्षिण दिशा में खाली भूमि है। अग्रिम आदेश तक यहां के लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं निकल पाएंगे। जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह कंटेनमेंट जोन में रह रहे व्यक्तियों के साथ ही इससे सटे क्षेत्र के निवासियों के स्वास्थ्य पर नजर रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दून में बने कंटेनमेंट जोन
⦁ नाम, कंटेनमेंट जोन बनने की तिथि
⦁ सेंट जॉर्ज स्कूल बार्लोगंज, 12 मार्च
⦁ गुमानीवाला गली-08, 28 मार्च
⦁ नेहरू कॉलोनी भवन-144, 28 मार्च
⦁ सरस्वती सोनी मार्ग, 30 मार्च
⦁ गीता आश्रम (हरिपुरकलां), 30 मार्च
⦁ गोविंदनगर सी-177, 31 मार्च
⦁ 5/2 ओल्ड सर्वे रोड, 01 अप्रैल
⦁ 196 डीएल रोड, 02 अप्रैल
⦁ नारायण विहार, 03 अप्रैल


शेयर करें